India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज के पहले भारत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके अंगूठे में चोट लगी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस चोट के कारण रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.


वहीं रोहित के अलावा टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा भी चोटिल चल रहे हैं. खिलाड़ियों की चोट को देखते हुए भारत के टेस्ट टीम में बदलाव हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको उन प्लेयर्स के नाम बताएंगे जो इन प्लेयर्स की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं.


यह खिलाड़ी लेंगे चोटिल प्लेयर्स की जगह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चोट लगने के बाद खबर यह सामने आ रही है कि अभिमन्यू ईश्वरन उनकी जगह ले सकते हैं. वह फिलहाल बांग्लादेश ए के खिलाफ भारत ए के लिए खेल रहे हैं और कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं.


वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह टीम में मुकेश कुमार या उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोटिल चल रहे हैं ऐसे में उनकी जगह टेस्ट टीम में सौरभ कुमार को मौका मिल सकता है.


दूसरे वनडे के दौरान रोहित को लगी चोट
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर हटना पड़ा था. उनकी चोट को देखते हुए कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वह टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.   


बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई भारत की टेस्ट टीम
भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  


यह भी पढ़ें:


IND Vs BAN: खिलाड़ियों के चोटिल होने पर रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास, नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर उठाए सवाल