IND Vs BAN 3rd ODI: आखिरी वनडे में केएल राहुल संभालेंगे कमान, Playing 11 में रोहित की जगह लेने के लिए तीन खिलाड़ियों में टक्कर
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे से रोहित शर्मा बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम में किसे मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चटग्राम में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज पर बांग्लादेश पहली ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में भारत इस मुकाबले में अपनी साख बचाने उतरेगी. टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका यह है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ऐसे में आखिरी वनडे में टीम की कप्तान केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. वहीं रोहित शर्मा के जगह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है.
यह खिलाड़ी कर सकते हैं रोहित को रिप्लेस
रोहित के अनुपस्थिति में टीम की ओपनिंग की कमान किसके हाथ में जाएगी इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित के चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है. एक ओर इस स्थान के लिए ईशान किशन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है तो वहीं राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार भी अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल रोहित शर्मा के जगह किसे टीम में शामिल करते हैं.
कुलदीप और दीपक चाहर भी हो चुके हैं बाहर
रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. दोनों खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया तीसरे वनडे में शाहबाज अहमद को मौका दे सकती है. आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में ही शाहबाज को अक्षर पटेल के स्थान पर खेलने और भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके अलावा तीसरे वनडे में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का जिम्मा शिखर धवन के साथ विराट कोहली संभाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: आखिरी वनडे में कल बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव