एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN U19 FINAL: बांग्लादेश ने भारत को DLS के तहत 3 विकेट से हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप, भारत नहीं बचा पाया खिताब
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारत को DLS के तहत 3 विकेट से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. बांग्लादेश की टीम ने पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता है.
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 3 विकेट से मात देकर साल 2020 का अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. ये मैच बांग्लादेश ने DLS के तहत जीता. यहां बांग्लादेश की टीम शुरू से ही टीम इंडिया पर भारी थी जहां पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी के दम पर टीम ने भारत को मात देकर ये खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की टीम अब कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में पहली बार कामयाब हुई है. अभी तक सीनियर टीम ने भी ऐसा कारनामा नहीं किया था. टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और यहां पिछले बार की चैंपियन भारत को हरा दिया. अभी तक सिर्फ पाकिस्तान की ऐसी टीम थी जिसने टाइटल डिफेंड किया था. इससे पहले भारतीय टीम 4 बार ये खिताब जीत चुकी थी. ये फाइनल पांचवी बार था जिसे जीतने में टीम इंडिया नाकामयाब रही.
भारत की बल्लेबाजी टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू से ही दबाव के साथ खेल रही थी जहां हर ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज टीम इंडिया पर भारी थे. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही टीम इंडिया पर अटैक करना शुरू कर दिया था चाहे वो शब्दों के जरिए हो या फिर अपनी गेंदबाजी के बल पर. इसका नुकसान तब हुआ जब दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.BANGLADESH HAVE WON THE ICC U19 WORLD CUP FOR THE FIRST TIME IN THEIR HISTORY!!!!!#U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
सक्सेना 9 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. ऐसे में टीम इंडिया ने पहले 10 ओवरों में 40 से कम रन बनाए जिसका नुकसान ये हुआ कि सभी बल्लेबाज शुरू से ही गेंद ज्यादा और रन कम बना रहे थे. अब क्रीज पर जायसवाल का साथ देने तिलक वर्मा आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 30 ओवरों के भीतर 100 रनों के पार पहुंचाया. यहां बल्लेबाज पर स्लो रेन रेट का प्रेशर था जिसका असर तिलक वर्मा का आउट होना हुआ. वो 38 रन बनाकर चलते बने. इसके तुरंत बाद ही प्रियम गर्ग भी पवेलियन लौट गए.Incredible scenes as Bangladesh celebrate their first ever U19 World Cup title!!#U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/OI2PXU7Eqw
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
कप्तान के जाने के बाद जायसवाल अभी भी क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने फिर ध्रुव जुरेल के साथ साझेदारी करनी शुरू की. दोनों ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. तभी भारत को सबसे बड़ा झटका लगा जब सेट बल्लेबाज जायसवाल अपना कैच दे बैठे और 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को नहीं बक्शा और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरफ बिखर गई. 170 के भीतर ही टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और 45 ओवर हो चुके थे. अब टीम इंडिया का टारगेट 200 रनों का छूने का था लेकिन तभी 9वां विकेट भी गिर गया. इस तरह टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम मात्र 177 रन बनाकर आउट हो गई. यहां बांग्लादेश को जीत के लिए बस 178 रनों की जरूरत थी. लेकिन मैच के अंत में बारिश आ गई जिसके चलते टीम DLS के तहत बस 170 रन ही बनाने थे जिसे टीम ने 42.1 ओवरों में चेस कर चैंपियन का खिताब दर्ज कर लिया. भारत की गेंदबाजी टीम इंडिया कुछ हद तक बांग्लादेश को रोकने में कामयाब रही थी जहां पहले 50 रन पर कोई विकेट नहीं मिले. तो वहीं इसके बाद अगले 50 में टीम ने 6 विकेट निकाले लेकिन इसके बाद इमोन और अकबर की बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया के गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और बांग्लादेश ने ये मैच आसानी से जीत लिया.EPIC scenes after Bangladesh secure their historic #U19CWC win! Follow LIVE here 👇https://t.co/4hTEdJn0qb pic.twitter.com/W6J0Pzh9H4
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement