भारत और बांग्लादेश के बीच आज अंडर 19 वर्ल्ड कप का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बीच बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में खेला जा रहा है. भारत 2000 में पहली बार चैम्पियन बना था. इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना. भारत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर, बांग्लादेश ने मुराद की जगह अविषेक दास को टीम में शामिल किया.


भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारत ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से हराया था, जबकि दूसरे में पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे जापान को 10 विकेट से शिकस्त दी. उस मैच में भारत ने जापान को 42 रन पर ऑलआउट किया था. आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन (डकवर्थ लुइस नियम) से मात दी. भारत ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से मात दी. सेमीफाइनल में उसने पाकिस्तान पर 10 विकेट से जीत दर्ज की.

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश का रिकॉर्ड 3-1 है. बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में भारत को एक बार हरा चुकी है. 2002 में बांग्लादेश ने भारत को 71 रन पर समेट दिया था. जो यूथ वनडे में भारत का दूसरा न्यूनतम स्कोर था. उस मुकाबले को बांग्लादेश ने दो विकेट से जीता था.

भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ, साल 2008 में विराट कोहली, साल 2012 में उन्मुक्त चंद और साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

दोनों टीमें

भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.

बांग्लादेश: अकबर अली (कप्तान, विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमॉन, तनजिद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहिद, शहादत हुसैन, अविषेक दास, शमिम हुसैन, रकिबुल हसन, शोरिफुफुल इस्लाम, तनजिम हसन शाकिब.