एक्सप्लोरर
IND vs BAN U19 FINAL: बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, पूरी टीम 177 रनों पर ही हो गई ऑल आउट
भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे अंडर 19 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की बेहद खराब बल्लेबाजी के चलते टीम सिर्फ 177 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गई.
![IND vs BAN U19 FINAL: बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, पूरी टीम 177 रनों पर ही हो गई ऑल आउट ind vs ban u19 final indian batting collapsed by bangladeshis bowlers bangladesh need 178 runs to win IND vs BAN U19 FINAL: बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, पूरी टीम 177 रनों पर ही हो गई ऑल आउट](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/indvsban.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और बांग्लादेश के बीच आज अंडर 19 का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की बेहद खराब बल्लेबाजी के चलते टीम सिर्फ 177 रन ही बना पाई और पूरी टीम 50 ओवर के भीतर ही ऑल आउट हो गई. पूरे टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और वो भी फाइनल मुकाबले में. ये मुकाबला सेनवेस पार्क में खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यहां बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही टीम इंडिया पर अटैक करना शुरू कर दिया था चाहे वो शब्दों के जरिए हो या फिर अपनी गेंदबाजी के बल पर. इसका नुकसान तब हुआ जब दिव्यांश सक्सेना सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
सक्सेना 9 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. ऐसे में टीम इंडिया ने पहले 10 ओवरों में 40 से कम रन बनाए जिसका नुकसान ये हुआ कि सभी बल्लेबाज शुरू से ही गेंद ज्यादा और रन कम बना रहे थे. अब क्रीज पर जायसवाल का साथ देने तिलक वर्मा आए. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 30 ओवरों के भीतर 100 रनों के पार पहुंचाया. यहां बल्लेबाज पर स्लो रेन रेट का प्रेशर था जिसका असर तिलक वर्मा का आउट होना हुआ. वो 38 रन बनाकर चलते बने. इसके तुरंत बाद ही प्रियम गर्ग भी पवेलियन लौट गए.
Shoriful Islam ends with fine figures of 10-1-31-2 👏
A stunning performance from the Bangladesh paceman today! #U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/RYqDsxj9CH
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
कप्तान के जाने के बाद जायसवाल अभी भी क्रीज पर मौजूद थे. उन्होंने फिर ध्रुव जुरेल के साथ साझेदारी करनी शुरू की. दोनों ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. तभी भारत को सबसे बड़ा झटका लगा जब सेट बल्लेबाज जायसवाल अपना कैच दे बैठे और 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को नहीं बक्शा और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरफ बिखर गई. 170 के भीतर ही टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और 45 ओवर हो चुके थे. अब टीम इंडिया का टारगेट 200 रनों का छूने का था लेकिन तभी 9वां विकेट भी गिर गया. इस तरह टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम मात्र 177 रन बनाकर आउट हो गई. यहां बांग्लादेश को जीत के लिए बस 178 रनों की जरूरत है.Ankolekar chops Avishek Das onto his stumps, and that's the eighth wicket Bangladesh have taken today.
India have lost five wickets for just 14 runs. #U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/GAAoeOnQyn — Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अविशेक दास ने लिए जो 3 विकेट थे. वहीं शोरीफुल इस्लाम ने भी घातक गेंदबाजी की और टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.🤫 #U19CWC | #INDvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/stNEpiEun1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 9, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)