IND vs BAN Under-19 World Cup Quarter Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में आज (29 जनवरी) शाम 6.30 बजे भारत का मुकाबला बांग्लादेश (IND U19 vs BAN U19) से होगा. भारतीय टीम के लिए मैच से पहले एक अच्छी बात यह है कि कोरोना के कारण टीम से बाहर चल रहे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है. रिकॉर्ड चार बार की अंडर-19 वर्ल्ड कप चैम्पियन भारतीय टीम का इरादा अब क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने का होगा.


भारतीय टीम के आधा दर्जन खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. ये अब संक्रमण से उबर चुके हैं और इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलने के लिये तैयार हैं. बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से उबर गये हैं और मैच में खेलने के लिये फिट हैं.


ऐसा रहा है अब तक भारतीय टीम का सफर


कप्तान यश धुल सहित छह खिलाड़ी भारत के आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले आइसोलेशन में चले गये थे. इनमें से पांच खिलाड़ी (कप्तान धुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख) RTPCR जांच में पॉजिटिव पाये गये थे और युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल पाये थे. हालांकि टीम की बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती की बदौलत भारत इन मैचों में आसानी से जीतकर ग्रुप की शीर्ष टीम के तौर पर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया. इस दौरान निशांत सिंधू ने धुल की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली.


ODI Team Records: एक वनडे में तीन शतकीय साझेदारी, इन तीन टीमों के नाम है यह खास रिकॉर्ड


बेहद संतुलित है भारतीय टीम
धुल और रशीद दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. दोनों ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी. दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.युगांडा के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और आतिशी पारी खेलने वाले ऑलराउंडर राज बावा का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ होगा. गेंदबाजी में भी भारत की यह जूनियर टीम बेहतर कर रही है. बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल सात विकेट लेकर टूर्नामेंट में अब तक भारत के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. स्पिनर सिंधू ने भी इस दौरान कसी हुई गेंदबाजी की है, उन्होंने 2.76 रन प्रति ओवर के इकनॉमी रेट से चार विकेट झटके हैं. वहीं, बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिये राजवर्धन हंगारगेकर की रफ्तार का सामना करना भी आसान नहीं होगा.


पिछले फाइनल में बांग्लादेश ने कर दिया था उलटफेट
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भी बांग्लादेश का सामना भारत से हुआ था, जिसमें बांग्ला टीम ने जीत की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को हराकर उलटफेर करते हुए पहला खिताब जीता था. बांग्लादेश के कप्तान रकीबुल हसन उस यादगार फाइनल का हिस्सा थे. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में हुए एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने यह हिसाब बराबर किया था. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब भी अपने नाम किया था. 


IPL Records: IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुआ है यह दिग्गज, टॉप-5 में सभी भारतीय


अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा रहा है बांग्लादेश का सफर
बांग्लादेश का नॉकआउट तक का सफर भारत जितना आसान नहीं रहा. इंग्लैंड ने उन्हें पहले ही मैच में हरा दिया था. बांग्ला टीम ने बाद में ग्रुप स्टेज में कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात पर जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई.