IND vs BAN: 'कोहली एक बड़ा नाम हैं इसलिए अंपायर...’ नो-बॉल विवाद पर वकार यूनिस ने दिया बड़ा बयान
Virat Kohli: भारत-बांग्लादेश मैच में हुए नो बॉल कंट्रोवर्सी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनिस ने कहा कि विराट कोहली एक बड़ा नाम हैं इसलिए अंपायर दवाब में आ जाते हैं.
Waqar Younis on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं इस मैच में एक ऐसी घटना हुई जो काफी विवादों में है. दरअसल, टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में विराट कोहली ने एक शॉर्ट बॉल का सामना किया. इस गेंद पर शॉट मारने के साथ ही विराट ने स्क्वेयर लेग अंपायर की ओर नो बॉल की मांग की और इशारा किया. इसके बाद शाकिब और अंपायर में बहस हुई, पर विराट ने शाकिब से बात की और फिर यह मामला शांत हुआ. अब इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व कोच और तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए अंपयार...
पाकिस्तान के पूर्व कोच और दिग्ग्ज तेज गेंदबाज रहे वकार यूनिस ने भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान हुई नो बॉल कंट्रोवर्सी पर कहा कि विराट कोहली एक बड़ा नाम हैं इसलिए अंपायर कभी-कभी दवाब में आ जाते हैं. वकार ने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि ‘शाकिब उनसे कह रहे हैं कि तुम बैटिंग करो और अंपायर को अपना काम करने दो. वह वही कह रहे हैं जो हमने कहा था कि अगर आप कुछ बुलाने जा रहे हैं, आप अंपायर पर दबाव बनाने जा रहे हैं. वह एक बड़ा नाम है. विराट कोहली एक बड़ा नाम हैं इसलिए कभी-कभी अंपायर दबाव में होते हैं’.
वहीं वकार के अलावा इस नो बॉल कंट्रोवर्सी पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह एक बैट्समैन के लिए स्वाभाविक बात है. अगर वह वाइड देखते हैं तो वह वैसे भी अंपायर की ओर इशारा करते हैं. मैं आज के कानूनों को नहीं जानता हूं. ऐसे में हो सकता है कोई करेंट प्लेयर हमे बता सके’. आपक बता दें कि भारत-बांग्लादेश के इस नो बॉल कंट्रोवर्सी को लेकर काफी विवाद हुआ. इस विवाद को पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय भी दी है.
यह भी पढ़ें:
NZ vs IRE: टिम साउथी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज