India Tour Of Bangladesh: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला ढाका में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. बांग्लादेश अपने होम ग्राउंड्स पर कई दिग्गज टीमों को पटखनी दे चुका है. ऐसे में भारतीय टीम को मेजबानों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. साल 2015 में बांग्लादेश ने भारत को अपनी धरती पर वनडे सीरीज में हराया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया पिछली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी. भारतीय टीम में ऐसे कई बल्लेबाज रहे जिन्होंने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में काफी रन बनाए हैं. आइए हम आपको टीम इंडिया के उन बैटर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने बांग्लादेश की सरजमीं पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा एकदिवसीय रन बनाए हैं. 


विराट कोहली


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे में बांग्लादेश की धरती पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने बांग्लादेश की सरजमीं पर 8 एकदिवसीय मैचों की सभी पारियों में 544 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. बांग्लादेश में उनका हाईएस्ट स्कोर 136 रन रहा.


वीरेंद्र सहवाग


टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी वनडे में बांग्लादेश की धरती काफी रास आई. उन्होंने यहां पर 9 मैचों की सभी पारियों में 474 रन बनाए. बांग्लादेश की सरजमीं पर वह एक शतक और तीन अर्धशतक लगाने में सफल रहे. बांग्ला टाइगर्स के विरुद्ध उनके घर में सहवाग का हाईएस्ट वनडे स्कोर 175 रन रहा.


एमएस धोनी


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी बांग्लादेश में काफी सफल रहे. उन्होंने वहां 13 मैचों की 11 पारी में एक शतक और 2 अर्धशतक समेत 421 रन बनाए. बांग्लादेश में उनका सर्वोच्च स्कोर 101 रन नाबाद रहा. 


गौतम गंभीर


बांग्लादेश में वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गौतम गंभीर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने वहां 9 मैचों की सभी पारियों में 420 रन बनाए. इस दौरान गंभीर 2 शतक और एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे. बांग्लादेश में उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 107 रन नाबाद है. 


सुरेश रैना


पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी बांग्लादेश में रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने 10 मैचों की सभी पारियों में 299 रन बनाए. इस दौरान वह 2 अर्धशतक लगाने में सफल रहे. बांग्लादेश में रैना का हाईएस्ट वनडे स्कोर 51 रन नॉट आउट रहा. 


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पहले ही दिन लगे चार शतक, पार किया 500 रनों का आंकड़ा


Rishabh Pant को भारी आलोचनाओं के बाद मिला विदेशी खिलाड़ी का साथ, कहा - 'भविष्य में करेंगे कमाल'