IND vs BAN: बांग्लादेश को विराट कोहली ने किया अलर्ट! ट्रेनिंग के दौरान खेला ऐसा शॉट वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
India vs Bangladesh: विराट कोहली चेन्नई टेस्ट से पहले खूब पसीना बहाया. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान पुल शॉट भी खेला. टीम इंडिा की प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है.
Virat Kohli India vs Bangladesh: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. विराट कोहली भी ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान काफी पसीना बहाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया की प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. इसमें कोहली अपने फेवरेट शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली की वजह से बांग्लादेश की मुश्किल बढ़ सकती है.
कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान कई शॉट खेले. उन्होंने इस दौरान पुल शॉट पर काफी मेहनत की. अगर कोहली का चेन्नई में बल्ला चल गया तो बांग्लादेश की दिक्कत बढ़ सकती है. बांग्लादेश के लिए जीत आसान नहीं होगी. विराट टीम इंडिया के लिए कई बार विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. अहम बात यह है कि उनका चेन्नई में रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. वे इस मैदान पर शतक जड़ चुके हैं. लिहाजा वे बांग्लादेश को मुश्किल में डाल सकते हैं.
चेन्नई में दमदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड -
कोहली ने चेन्नई में अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 6 पारियों में 267 रन बनाए हैं. कोहली यहां एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रन रहा है. केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन भी इस मैदान पर खेल चुके हैं. अश्विन ने 6 टेस्ट पारियों में 229 रन बनाए हैं. वे एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
लाल मिट्टी की पिच पर हो सकता है मैच -
टीम इंडिया चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर खेल सकती है. बांग्लादेशी खिलाड़ी अपने देश में काली मिट्टी की पिच पर खेलते रहे हैं. लेकिन यहां टीम इंडिया लाल मिट्टी की पिच पर टेस्ट खेल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
Preps in full swing here in Chennai! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
Inching closer to the #INDvBAN Test opener ⏳#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F9Dcq0AyHi
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को 1 सेंटीमीटर की वजह से हो गया करीब 15 लाख का नुकसान, डायमंड लीग में ऐसा क्या हो गया?