Virender Sehwag On Team India Performance: टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को फिर से तैयार किया जा रहा है. हालांकि टीम इंडिया के उस लक्ष्य की यात्रा की शुरुआत खराब हुई है. 7 दिसंबर को बांग्लादेश ने भारत को दूसरे मैच में हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मुकाबले में मेजबानों ने भारत को 5 रन से हराया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने यादगार शतकीय पारी खेली. उसने भारत को 272 रन का लक्ष्य दिया. टारगेट हासिल करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 266 रन बना पाई. कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 51 रन की पारी खेली लेकिन वह मैच जिताने में नाकाम रहे. वहीं, टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग चुटकी है. 


क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही परफॉर्मेंस


बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में मिली हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भारत के मौजूदा परफॉर्मेंस पर चुटकी ली. टीम इंडिया के पू्र्व विस्फोटक बल्लेबाज ने ट्वीट कर लिखा, क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार. अब जागो और सोचने की जरूरत है. 



भारत दूसरी बार वनडे सीरीज हारा


दूसरे मैच की बात की जाए तो भारत को अंतिम गेंद पर जीत हासिल करने के लिए 6 रन दरकार दी. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद रोहित शर्मा को मु्स्तफिजुर रहमान ने परफेक्ट यॉर्कर डाली. हिटमैन उस गेंद पर छक्का लगाने में नाकाम रहे. इस तरह मेजबान टीम ने दूसरे मुकाबले में 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. बांग्लादेश की धरती पर वनडे सीरीज में यह भारत की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले साल 2015 में एमएस धोनी की टीम को बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. तब मेजबान टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा थे. वहीं, सात साल बाद भारत एक बार फिर बंग्लादेश के खिलाफ उसकी धरती पर एकदिवसीय सीरीज जीतने में नाकाम रहा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: दिनेश कार्तिक ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, बोले- 'हिटमैन ने दिखाया देश के लिए खेलना क्या मायने रखता है'


IND vs BAN: घर पर जीत के मामले में बड़ी बड़ी टीमों से बहुत आगे है बांग्लादेश, भारत का रिकॉर्ड चिंताजनक