India vs Bangladesh Washington Sundar: भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार हार मिली है. अंतिम मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा और इसमें जीत हासिल करके भारतीय टीम क्लीन स्वीप को टालना चाहेगी. टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का कहना है कि उनकी टीम हर मैच के अहमियत को समझती है और वे अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
सुंदर ने कहा, "हर मैच हमारे लिए अच्छा बनने का मौका है और एक टीम के तौर पर अच्छा करने का मौका है. अगले 10 महीनों में हमें बहुत सारे मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा तो हर मैच हमारे लिए काफी अहम है. हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं और कहां खेल रहे हैं."
आखिरी मैच में नहीं होंगे रोहित
भारत को आखिरी मैच से पहले ही रोहित शर्मा के बाहर होने का झटका लगा है. रोहित अंगूठे में चोट लगने के कारण आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं और अब उनका विकल्प खोजना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती होगी. ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी के रूप में दो बल्लेबाज ऐसे हैं जो रोहित की जगह लेकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गेंदबाजी में भी दीपक चाहर बाहर हो चुके हैं और अब भारत के पास केवल तीन तेज गेंदबाज ही बचे हैं.
स्पिन विभाग में भारत के पास विविधता है. अक्षर पटेल, सुंदर के साथ कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि, इनमें से अक्षर और सुंदर का ही खेलना तय लग रहा है. आखिरी मैच में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: