Wasim Jaffer Praised Shubman Gill: भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने शुभमन गिल को विराट कोहली के बाद भारत का अगला बड़ा बल्लेबाज बताया है. बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच में वह पहला शतक लगाने में सफल रहे. भारत की पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले गिल ने दूसरी इनिंग्स में 152 गेंद पर 110 रन बनाए. 


भारत के अगले स्टार बल्लेबाज


वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, शुभमन गिल की पहली टेस्ट सेंचुरी होनें पर काफी खुश हूं. यह बहुत अच्छा है जो सेंचुरी आई. इससे पहले वह कुछेक बार शतक से चूक गए थे. इस बार उन्होंने समस्या हल कर ली. वह एक क्लास खिलाड़ी हैं. मैं शायद आगे बढ़ूंगा और कहू्ंगा कि विराट कोहली के बाद भारतीय टीम में आने वाले बड़े बल्लेबाज हैं. उन्होंने आगे कहा, शुभमन गिल तीनों प्रारूप वाले बैटर हैं. उन्हें गिल में भविष्य में कई संभावनाएं दिेखाई देती हैं. 


मध्यक्रम में नहीं होगी समस्या


इस दौरान जाफर ने कहा, शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में समस्या नहीं होगी. वह भारत के लिए उस स्थिति में खेलने के लिए उपयुक्त हैं. वह अपनी राज्य की टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेले हैं. उन्हें इसकी आदत हो जाएगी. सलामी बल्लेबाजों को मध्यक्रम में खिसकना कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि आपको स्पिन खेलने की आदत पड़ गई है. यह दूसरा तरीका है जिसमें आपको दिक्कत हो सकती है. क्योंकि जब एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन को ओपनिंग में इस्तेमाल किया जाता है तो उसे परेशानी होती है. क्योंकि उसे नई गेंद खेलने का अभ्यास नहीं होता है. अगर गिल को नंबर पांच या अन्य जगह पर बैटिंग के लिए भेजा जाता है तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई परेशानी होगी. 


यह भी पढ़ें:


Nagaland vs Uttarakhand: रणजी मैच में महज 25 रन पर ऑलआउट हुई नागालैंड, अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड


Sachin Tendulkar ने जब ठुकरा दिया विज्ञापन, जानें क्या थी वजह?, पूर्व क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा