(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले आई अच्छी खबर, एडिलेड में सुबह से नहीं हुई बारिश, मौसम में हुआ सुधार
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से पहले अच्छी खबर सामने आई है. एडिलेड में मैच के दौरान बारिश की संभावना बिल्कुल खत्म हो गई है.
IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम आज (2 नवंबर, बुधवार) अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि बारिश इस मैच को पूरी तरह से धो देगी. यह मैच एडिलेड में खेला जाना है. लेकिन अब एडिलेड से बारिश न होने की अच्छी खबर सामने आई है. एडिलेड में सुबह से बारिश नहीं हुई है और मौसम को देख यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आज पूरे दिन बारिश नहीं होगी. यह मैच भारतीय समयनुसार, दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा.
कैसा रहेगा मौसम
मौसम कुछ सर्द होगा, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मैच शुरु होने से कुछ देर पहले तापमान 13-15 डिग्री के बीच रहेगा. बीते दो दिनों से एडिलेड के मौसम का हाल काफी खराब था. दोनों ही टीमें बारिश के चलते इंडोर में अभ्यास कर रही थीं. लेकिन अब शाम 8 बजे तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. वहीं, हवा की रफ्तार 25-35 किमी प्रति घंटा तक रहेगी और आर्द्रता 60 प्रतिशत होगी.
सेमीफाइनल के लिए जीत ज़रूरी
सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में जीतना ज़रूरी है. टी20 विश्व कप में टीम बांग्लादेश से अपना चौथा मैच खेलेगी. अभी तक भारतीय टीम ने सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही मैच गवाया है. इसके बाद टीम इंडिया अगला मैच 6 नवंबर, रविवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में बिना किसी रुकावट जगह हासिल करने के लिए दोनों ही मैच जीतने ज़रूरी है.
बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा है रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. इनमें भारतीय टीम ने कुल 10 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच ही जीता है. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN Test: रहाणे-विहारी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, चेतन शर्मा ने बताया कारण