India vs Bangladesh Weather Report: भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को यहां 4 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं मैच के दौरान ढाका में मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे.
ढाका में कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.
पिच रिपोर्ट
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़ें:
AUS vs WI: मैदान पर वापस लौटे रिकी पॉन्टिंग, अपने हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट