IND vs BAN: ईशान किशन की तूफानी पारी का क्या था राज?, खुद शुभमन गिल से किया खुलासा, देखें Video
India vs Bangladesh: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए थे. वह धुआंधार पारी कैसे खेल पाए? इसका उन्होंने खुद खुलासा किया है.
![IND vs BAN: ईशान किशन की तूफानी पारी का क्या था राज?, खुद शुभमन गिल से किया खुलासा, देखें Video IND vs BAN What was the secret of Ishaan Kishan innings revealed to Shubman Gill himself watch video IND vs BAN: ईशान किशन की तूफानी पारी का क्या था राज?, खुद शुभमन गिल से किया खुलासा, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/525690093aa140d45b377bd214acfe8a1670758130809366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan On His 210 Runs Innings: भारतीय क्रिकेट टीम के उद्दीयमान बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में उन्होंने 210 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इनिंग्स के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े. ईशान ने यह पारी ऐसे वक्त खेली जब रोहित शर्मा चोट की वजह से मुकाबले से बाहर थे. उन्होंने सिर्फ 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. वह एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. आखिर वह कौन सी वजह थी जिसके चलते ईशान किशन धुआंधार पारी खेलने में सफल रहे. इसका खुलासा उन्होंने टीम के साथी शुभमन गिल के साथ बातचीत में किया.
सूर्यकुमार यादव की रणनीति को अपनाया
ईशान किशन ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा करने के लिए सूर्यकुमार यादव की टी20 विश्व कप रणनीति को अपनाया. उन्होंने बीसीसीआई टीवी के लिए शुभमन गिल के साथ बात करते हुए कहा, मैच की सुबह नेट अभ्यास किया क्योंकि मीरपुर में जहां दूसरा वनडे खेला गया था, वहां विकेट अच्छी नहीं थी. उनके मुताबिक, टी20 विश्व कप में मैच के दिन सूर्यकुमार यादव के नेट्स में अभ्यास को याद दिया जिसका उन्हें फायदा मिला. इस तरह उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाने में उन्हें मदद मिली.
विकेट अच्छी नहीं थी
बातचीत के दौरान उन्होंने शुभमन गिल से कहा, ढाका में नेट्स में विकेट अच्छी नहीं थी. इसलिए मैंने सुबह यहां नेट्स में बैटिग करने के बारे में सोचा. दूसरे खिलाड़ियों ने भी नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी की थी. यहां पर बैटिंग मददगार रही. सूर्यकुमार भाई ने टी20 विश्व कप में यही किया और उन्होंने वहां पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने वही रणनीति अपनी और डबल सेंचुरी पूरी की.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)