IND vs BAN: जब एमएस धोनी ने कहा- 'ईशान किशन अगर लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो...'
India vs Bangladesh: ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. उनकी धुआंधार बैटिंग को देख ईशान के कोच उत्तम मजूमदार काफी प्रभावित हैं.
![IND vs BAN: जब एमएस धोनी ने कहा- 'ईशान किशन अगर लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो...' Ind vs ban When MS Dhoni said Ishaan Kishan will be doing injustice himself if he does not play for India IND vs BAN: जब एमएस धोनी ने कहा- 'ईशान किशन अगर लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/f179d7f781379ba94fbd103308424f711667578077627296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttam Majumdar On MS Dhoni Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन तीसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ गजब की फॉर्म में दिखाई पड़े. चटगांव में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने धुआंधार बैटिंग करते हुए 131 गेंद पर 210 रन ठोक दिए. उनकी इस धमाकेदार पारी के चलते भारत 409 रन बनाने में सफल रहा. जीत के लिए 410 रन का टारगेट हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई. भारत ने यह मुकाबला 227 रन से जीता. ईशान के इस प्रदर्शन से उनके कोच उत्तम मजूमदार काफी खुश हैं. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी की उस बात का खुलासा किया जो माही ने ईशान को डेब्यू से पहले कही थी.
ईशान के कोच का खुलासा
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 210 रन की पारी में 24 चौके और 10 छ्क्के जड़े थे. इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 113 रन की पारी खेली. 24 वर्षीय बल्लेबाज के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एमएस धोनी भारत के लिए डेब्यू से पहले ईशान किशन से क्या क्या था. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि धोनी ने उनसे कहा था कि अगर उनके जैसे प्रतिभा देश के लिए लंबे समय तक नहीं खेलती है, तो वह किसी और के साथ नहीं बल्कि खुद के साथ अन्याय करेंगे.
ईशान की प्रतिभा के कायल हुए कोच
ईशान किशन जब छह साल के थे तब वह कोच उत्तम मजूमदार के पास क्रिकेट ट्रेनिंग लेने गए थे. मजूमदार कहते हैं, ईशान प्रशिक्षण के लिए पहले दिन आए. वह इतने छोटे थे कि मैंने उन्हें पहले दिन अंडरआर्म गेंद से खिलाया. उस बच्चे ने सही कवर ड्राइव खेला. जब मैंने उस छह साल के बच्चे के कुछ और कवर ड्राइव देखे तो मैंने उनके पिता प्रणव से कहा आपका बेटा स्पेशल है. अगर वह भारत के लिए नहीं खेलता है तो बदकिस्मत होगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: ईशान किशन के शतक के बाद दिनेश कार्तिक का बयान, कहा- अब शिखर धवन का फ्यूचर क्या होगा?
संजू सैमसन को मिला आयरलैंड से खेलने का ऑफर, हर मैच में खिलाने की दी गई गारंटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)