जब धोनी की कप्तानी में बांग्लादेश से सीरीज हारी थी टीम इंडिया, ऐसा रहा था भारतीय दिग्गजों का प्रदर्शन
India vs Bangladesh: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2015 में बांग्लादेश टूर पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार मिली थी. भारतीय टीम 7 साल बाद फिर बांग्लादेश के दौरे पर है.
India vs Bangladesh ODI Series 2015: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 4 दिसंबर को खेले गए पहले मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की थी. इस जीत के बांग्लादेश एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. अब भारत को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में मेजबानों को हर हाल में हराना होगा. अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती तो बांग्लादेश अपनी सरजमीं पर लगातार दूसरी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीत जाएगा. भारतीय टीम सात साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर गई है. पिछली बार 2015 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश का टूर किया था. तब भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार झेलने पड़ी थी. आइए हम आपको उस सीरीज के खेले गए मुकाबलों के बारे में बताते हैं.
18 जून 2015 पहला वनडे
भारत और बांग्लादेश के बीच 2015 में खेली गई वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जून को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर ढाका में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 307 रन बनाए. मेजबानों की तरफ से तमीम इकबाल 60, सौम्य सरकार 54 और शाकिब अल हसन ने 52 रन की पारी खेली. भारत अपनी पारी में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा 63, सुरेश रैना 40 और रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. बांग्लादेश ने यह मुकाबला 79 रन से जीता.
21 जून 2015 दूसरे वनडे
दोनों देशों के बीच दूसरा मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस बैटिंग करने का निर्णय लिया. बांग्लादेश की सधी बॉलिंग के आगे भारतीय टीम 200 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए शिखर धवन 53, एमएस धोनी 47 और सुरेश रैना ने 34 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 51, लिटन दास ने 36 और सौम्य सरकार ने 34 रन की पारी खेली. मेजबान टीम ने यह मुकाबला डकवर्थ लईस नियम के तहत 54 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीता.
24 जून 2015 तीसरे वनडे
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मुकाबला भी मीरपुर ढाका में ही खेला गया. मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 317 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन 75, एमएस धोनी 69 और अंबाती रायुडू ने 44 रन की पारी खेली. जीत के लिए 318 रन का टारगेट हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम 240 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम की तरफ से शब्बीर रहमान ने 43, सौम्य सरकार 40 और लिटन दास 34 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. भारत ने यह मुकाबला 77 रन से जीता था.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: ICC की ओर से हुई बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
Watch: शाकिब को आउट करने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल