Dinesh Karthik On KL Rahul vs Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार से एक्शन में वापस होगी जब वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच ढाका में खेला जाएगा। इस श्रृंखला में कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली समेत भारत के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हालांकि प्लेइंग इलेवन के लिए कुछ अहम फैसले लिए जाने हैं। टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शनिवार को पहले वनडे से पूर्व इस मामले पर विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से नंबर पांच के लिए कौन बल्लेबाज बेहतर है।  


पंत-राहुल में टक्कर


दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम नंबर पांच को लेकर विस्तार से चर्चा की। क्योंकि इस पोजिशन के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों दावेदार हैं। लोकेश राहुल पिछले कुछ समय से यह भूमिका निभा रहे थे। लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। 50 ओवर के प्रारूप में केएल राहुल ने काफी हद तक सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई है। हालांकि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में की थी. 


केएल राहुल नंबर 5 के लिए बेहतर


दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारतीय टीम में नंबर पांच के लिए केएल राहुल बेहतर विकल्प होंगे। क्रिकबज से उन्होंने बात करते हुए कहा, टीम में नंबर पांच वह स्पॉट है जहां हमें चर्चा करने की जरूरत है। केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच टॉस होगा. मुझे लग रहा है कि केएल राहुल जरूर खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा, केएल राहुल 50 ओवर के विश्व कप के लिए एक उचित मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे। अगर ऐसा होता है तो वे उन्हें पांचवें नंबर पर फिट कर देंगे। हाल ही में ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के मैचों में शिरकत की थी। दूसरा एकदिवसीय बारिश से धुल गया था। लेकिन शेष मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: बांग्लादेश को हराने के लिए टीम इंडिया ने बना लिया है 'सॉलिड प्लान', रोहित ने बताया क्यों रोमांचक होगी सीरीज


Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग की दो टूक, टी20 ही क्रिकेट में आगे बढ़ने का रास्ता नहीं, टेस्ट और वनडे को बताया अहम