India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. हालांकि, फैंस इस सीरीज को लेकर BCCI से काफी नाराज दिख रहे हैं. दरअसल, बांग्लादेश में हो रही हिंसा की वजह से फैंस भारत-बांग्लादेश सीरीज रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 


फैंस का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही है. ऐसे में भारत को बांग्लादेश से क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. फैंस लगातार को बीसीसीआई को खरी-खोटी सुना रहे हैं. फैंस का कहना है कि बीसीसीआई को हिंदुओं का दर्द नहीं दिख रहा है. 


कुछ फैंस का कहना है कि हमें क्रिकेट बेहद पसंद है, लेकिन हम भारत और बांग्लादेश की सीरीज नहीं देखेंगे. जिस देश में एक धर्म के लोगों को खिलाफ हिंसा हो रही है, हम उस देश का क्रिकेट नहीं देखेंगे. फैंस सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. 














भारत-बांग्लादेश सीरीज का पूरा शेड्यूल