टूर्नामेंट ओपनर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बेहतरीन शुरूआत की थी जहां टीम इंडिया आज अपना दूसरा वर्ल्ड कप मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेल रही है. यहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी जहां टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ तो वहीं बांग्लादेश महिला टीम का ये पहला मुकाबला है. पर्थ के मैदान पर ये मुकाबला खेला जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने सफलतापूर्वक 132 रनों को चेस कर लिया था. इस दौरान पूनम यादव और शिखा पांडे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने बल्ले से कमाल किया था.
दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम की ये कोशिश होगी कि वो ये मैच जीतकर टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरूआत करे. टीम इंडिया की पूर्व विकेटकीपर अंजू जैन यहां बांग्लादेश टीम की कोच है. वाका के पिच हो सकता है कि साल 2018 के फाइनल में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को तीन विकेट से मात दिया था. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश महिला टीम को हल्के में नहीं ले सकती.
दोनों टीमें
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़,ऋचा घोष, .
बांग्लादेश : सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद (उप कप्तान), फहिमा खातून, फरगना हक, जहांआरा आलम, मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना, पन्ना घोष,सजिंदा इस्लाम, शामिमा सुल्ताना.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN WT20 World cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम पहले कर रही है गेंदबाजी
ABP News Bureau
Updated at:
24 Feb 2020 04:06 PM (IST)
भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच यहां वर्ल्ड कप मुकाबला चल रहा है जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -