Arshdeep Singh T20 World Cup 2024: अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं. उन्हें जब भी मौका दिया गया टीम और कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं. अर्शदीप ने इस बात को यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साबित कर दिया. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप अब रविचंद्रन अश्विन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.


दरअसल अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. वे इस मामले में अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं. अर्शदीप ने अभी तक खेले 47 मैचों में 69 विकेट झटके हैं. इस दौरान 9 रन देकर 4 विकेट लेना करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. अर्शदीप ने यूएसए के खिलाफ पिछले मुकाबले में करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. अश्विन की बात करें तो उन्होंने 72 विकेट लिए हैं. अर्शदीप 4 विकेट लेते ही उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे.


अर्शदीप ने भारत के लिए 2022 में डेब्यू टी20 मैच खेला था. वहीं डेब्यू वनडे मैच भी इसी साल खेला था. अर्शदीप भारत के लिए 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 10 विकेट लिए हैं. उनका ओवर टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. अर्शदीप ने 135 टी20 मैचों में 171 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए के 23 मैचों में 31 विकेट झटके हैं.


बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 90 विकेट झटके हैं. हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने यूएसए के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की थी. पांड्या ने 95 मैचों में 80 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह 79 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें : Wriddhiman Saha BMW Car: साहा ने मोटी रकम खर्च कर खरीदी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश