IND vs CAN Rain: फ्लोरिडा में कैसे खेल पाएगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत ने शेयर किया बारिश का लेटेस्ट अपडेट
T20 World Cup 2024 IND vs CAN: टीम इंडिया को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में मैच खेलना है. लेकिन यहां बारिश की वजह से मैच कैंसिल हो सकता है.
T20 World Cup 2024 IND vs CAN: भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मैच खेला जाना है. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है. टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन बारिश की वजह से कैंसिल हो गया था. अब ऋषभ पंत ने लॉडरहिल की ताजा स्थिति को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. फैंस के लिए निराश करने वाली खबर है. वहां अभी भी बारिश हो रही है.
दरअसल ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. यह फ्लोरिडा के लॉडरहिल का है. वीडियो स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वहां काफी बारिश हो रही है. पंत ने वीडियो के साथ दुख जाहिर करने वाला इमोजी भी शेयर किया है. भारत और कनाडा के बीच शनिवार शाम यहां मैच खेला जाना है. लेकिन बारिश न रुकने की वजह से मैच कैंसिल हो सकता है.
बारिश की वजह से दो मैच हो चुके हैं रद्द -
फ्लोरिडा के लॉडरहिल में टी20 विश्व कप 2024 के चार मैच खेले जाने थे. लेकिन दो मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो चुके हैं. श्रीलंका और नेपाल के बीच 11 जून को मैच खेला जाना था. यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ. इसके बाद यूएसए और आयरलैंड के बीच 14 जून को खेले जाने वाला मैच रद्द हुआ. अब भारत और कनाडा का मैच है. इसके बाद पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच रविवार को मैच खेला जाना है.
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन -
टीम इंडिया का इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उसने लगातार तीन मैच जीते हैं. अब भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ मैदान पर होगी. अगर मैच हुआ तो वह संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आगे बढ़ सकती है. भारतीय टीम इसके बाद सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी.
यह भी पढ़ें : बारिश ने USA को सुपर-8 में पहुंचाया, पाक को लगा करारा झटका; न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बाद पाकिस्तान भी बाहर