IND vs CAN Weather: बाढ़ के अलर्ट के बावजूद फ्लोरिडा पहुंची टीम इंडिया, कनाडा से मैच रद्द होना लगभग तय?
T20 world cup 2024 Florida: भारतीय क्रिकेट टीम फ्लोरिडा पहुंच गई है. यहां के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. भारत को लॉडरहिल में कनाडा से मैच खेलना है.
![IND vs CAN Weather: बाढ़ के अलर्ट के बावजूद फ्लोरिडा पहुंची टीम इंडिया, कनाडा से मैच रद्द होना लगभग तय? IND vs CAN Weather flood alert in florida team india reached t20 world cup 2024 IND vs CAN Weather: बाढ़ के अलर्ट के बावजूद फ्लोरिडा पहुंची टीम इंडिया, कनाडा से मैच रद्द होना लगभग तय?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/d3d1fce6d475694cdf4c0515df445b1d1718350049117344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 world cup 2024 IND vs CAN: टीम इंडिया इस समय फ्लोरिडा में है. उसने कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना है. भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का यह मैच शनिवार शाम आयोजित होना है. लेकिन इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फ्लोरिडा के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारत-कनाडा मैच समेत तीन मुकाबले होने हैं. लेकिन बारिश की वजह से दिक्कत आ सकती है.
भारत और कनाडा के बीच शनिवार को मैच खेला जाना है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. भारत-कनाडा मैच से पहले यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाना है. यह मुकाबला शुक्रवार को आयोजित होना है. लेकिन यह बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. इसके साथ-साथ भारत और कनाडा का मैच भी रद्द हो सकता है. फ्लोरिडा के मियामी में बाढ़ जैसे हालात हैं. लॉडरहिल यहां से करीब एक घंटे की दूरी पर है. लिहाजा यह इलाका भी प्रभावित हो सकता है.
बारिश की वजह से कैंसिल हुई टीम इंडिया की प्रैक्टिस -
लॉडरहिल में खराब मौसम चल रहा है. टीम इंडिया यहां कनाडा के खिलाफ मैच के लिए पहुंच चुकी है. लेकिन खराब मौसम की वजह से भारतीय टीम शुक्रवार को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सकी. इसे कैंसिल करना पड़ा. भारत-कनाडा मैच से पहले यहां श्रीलंका और नेपाल के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. श्रीलंका और नेपाल के बीच 11 जून को मैच होने वाला था.
भारत का रद्द हुआ मैच तो पॉइंट्स टेबल पर क्या होगा असर -
टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए में है. रोहित शर्मा की टीम ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. भारतीय टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अगर उसका कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होता है तो एक पॉइंट मिलेगा और वह 7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर ही रहेगी. कनाडा एलिमिनेट होने की कगार है. उसने 3 मैच खेले हैं और 1 जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : PNG vs AFG: अफगानिस्तान की जीत का वह हीरो, जिसने पर्दे के पीछे से निभाई भूमिका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)