India Vs County XI: काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिन के प्रैक्टिस मैच में इंडिया की पकड़ बेहद मजबूत हो गई है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन ने पहली पारी में नौ विकेट पर 220 रन बना लिए हैं. काउंटी सिलेक्ट इलेवन भारत से अभी 91 रन पीछे चल रहा है. इंडिया की ओर से उमेश यादव ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.


बुधवार को भारत की पहली पारी 311 रनों पर समाप्त हुई. इंडिया को ऑलआउट करने के बाद उतरी काउंटी इलेवन की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. काउंटी सिलेक्ट इलेवन ने 56 रन के स्कोर पर जैक लिबी (12), रोबर्ट येट्स (1), वाशिंगटन सुंदर (1) और कप्तान विल रोड्स (11) के विकेट गंवाए.


इसके बाद हमीद ने लिंडन जेम्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. हालांकि, यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही लिंडन (27) अपना विकेट गंवा बैठे. इसके कुछ देर बाद जेम्स रेव (2) पवेलियन लौटे.


हमीद ने जड़ा शतक


एक तरफ से जहां काउंटी एकादश के विकेट गिरते रहे वहीं हमीद ने टिक कर खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद हमीद 246 गेंदों पर 13 चौकों के सहारे 112 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे जैक कारसन (3) आठवें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. फिर लियाम पैटरसन व्हाइट 33 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के साथ ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा हुई.


इससे पहले, इंडियंस ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 306 रन से आगे खेलना शुरू किया और बुमराह ने तीन और सिराज ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल पांच रन और जोड़े जिसके बाद बुमराह पांच रन बनाकर अंतिम बल्लेबाजी के रूप में आउट हुए और टीम की पहली पारी ऑलआउट हो गई.


काउंटी एकादश की ओर से माइल्स ने चार विकेट लिए जबकि लिंडन और व्हाइट को दो-दो विकेट मिला तथा कारसन को एक विकेट मिला.


Tokyo Olympics: सबसे कम उम्र में शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु भाकर ने जीते थे दो गोल्ड मेडल, इस बार ओलंपिक में साधेंगी 'निशाना'