India beat Derbyshire: इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशायर (Derbyshire) के खिलाफ शनिवार रात को खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को आसान जीत हासिल हुई. इस मैच में डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत को यहां 7 विकेट से जीत मिली.


इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान वेटरन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक संभाल रहे थे. हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा नहीं थे. इस मैच में अर्शदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. वहीं इशान किशन, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था.


उमरान और अर्शदीप ने चटकाए विकेट
यहां दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. डर्बीशायर की शुरुआत खराब रही और 3 रन पर ही पहला विकेट गिर गया. इसके बाद नियमित अंतराल पर डर्बी की टीम अपने विकेट खोती रही. निर्धारित 20 ओवर्स में डर्बी की टीम 8 विकेट खोकर 150 रन बना सकी. डर्बी की ओर से सबसे ज्यादा रन वायने मेडसन (28) ने बनाए. वहीं भारत के लिए उमरान मलिक और अर्शदीप ने 2-2 व अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर ने 1-1 विकेट चटकाया.


दीपक हुडा का अर्धशतक
151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. 5 रन के कुल योग पर रुतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए. हालांकि यहां से संजू सैमसन (38) और दीपक हुडा (59) ने दमदार पारियां खेलते हुए भारत की जीत आसान कर दी. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 36 रन की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम ने 20 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. 


यह भी पढ़ें..


WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के और करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, जानिए टीम इंडिया कैसे कर सकती है क्वालीफाई  


IND vs ENG 5th Test: बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनते देखना चाहते थे वसीम जाफर, दिया चौंकाने वाला बयान