IND vs ENG Hyderabad Test 1st Day Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद टेस्ट में पहले ही दिन टीम इंडिया मेहमान इंग्लैंड पर हावी दिखी. भारत की ओर से पहले गेंदबाज़ों और फिर बैटर्स ने कमाल करते हुए अंग्रेज़ों को दिन में तारे दिखा दिए. भारत के लिए स्पिनर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और बैटर यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन कमाल किया.


मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ. इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाज़ों ने 246 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान भारत के लिए स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं बाकी 2 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके.


इसके बाद बैटिंग के लिए इंडिया ने दिन खत्म होने तक 119/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. पहले दिन भारत ने सिर्फ एक विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में खोया. भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली. वहीं दिन पूरा होने तक तक भारत 127 रनों से पीछे हैं. हालांकि अभी उनके पास 9 विकेट मौजूद हैं. 


दिन समाप्त होने तक नाबाद लौटने वाले यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76* और शुभमन गिल ने 43 गेंदों में 1 चौके की मदद से 14* रन बना लिए हैं. पहले दिन इंग्लैंड को इकलौती सफलता स्पिनर जैक लीच ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया. 


बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी फेल रही इंग्लैंड 


हैदराबाद टेस्ट में पहले दिन इंग्लैंड की टीम बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी फ्लॉप दिखी. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड पहले बैटिंग कर तीसरे सेशन में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर बॉलिंग करते हुए भी इंग्लिश टीम कुछ खास नहीं कर सकी. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की, जिसमें रोहित शर्मा ने उनका खूब साथ निभाया. ओपनिंग पर उतर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 (75 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस दौरान जायसवाल ने बैजबॉल स्टाइल में सिर्फ 47 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था.


 


ये भी पढे़ं...


उस्मान खवाजा बने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, मैदान पर किया है इतिहास का सबसे लाजवाब कमबैक