IND vs ENG 1st Day: टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन बनाए 338 रन, पंत-जडेजा का शानदार प्रदर्शन
England vs India: टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. भारत के जडेजा और पंत ने अच्छी पारियां खेलीं.
![IND vs ENG 1st Day: टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन बनाए 338 रन, पंत-जडेजा का शानदार प्रदर्शन IND vs ENG 1st Day Stumps India score 338 on 7 wickets Rishabh Pant century ravindra jadeja IND vs ENG 1st Day: टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन बनाए 338 रन, पंत-जडेजा का शानदार प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/7175855b195b0d688193a71440022a5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India Rishabh Pant Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. भारत के लिए ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ा. जबकि रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी की. एंडरसन ने 3 विकेट झटके. जबकि पॉट्स ने 2 विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन 338 रन बनाए. इस दौरान टीम की शुरुआत खराब रही. भारत ने 98 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन ऋषभ पंत ने रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी को संभाल लिया. पंत ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 20 चौके और 4 छक्के लगाए.
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल महज 17 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर आउट हुए. हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 53 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. पूर्व कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन ही बना सके. शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा नाबाद रहे. उन्होंने 163 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. जबकि मोहम्मद शमी बिना खाता खोले नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 19 ओवरों में 52 रन देकर 4 मेडन ओवर निकाले और इसके साथ 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मैटी पॉट्स ने 17 ओवरों में 85 रन देकर 2 विकेट लिए. बेन स्टोक्स और जो रूट को भी एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Century: सचिन-कोहली के बाद पंत का कारनामा, एजबेस्टन में सिर्फ तीन भारतीय ही कर पाए ऐसा
England vs India: एंडरसन के नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के खिलाफ हासिल किया यह मुकाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)