IND vs ENG: हैदराबाद में दिखी रोहित शर्मा की दीवानगी, लाइव मैच में पैर छूकर फैन ने लिया हिटमैन का 'आशीर्वाद'
IND vs ENG 1st Hyderabad Test: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में फैंस के अंदर रोहित शर्मा की गज़ब दीवानगी देखने को मिली.
Fan Touched Rohit Sharma Feet: हैदराबाद में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाज़ों ने 246 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद भारत की बैटिंग के दौरान फैंस में कप्तान रोहित शर्मा की दीवानगी देखने को मिली.
लाइव मैच के दौरान एक फैन रोहित शर्मा का आशीर्वाद लेने के लिए मैदान पर पहुंच गया. इंग्लैंड को जल्दी ढेर करने के बाद भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पर उतरे. इसी बीच एक फैन बीच मैदान पर बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा पास पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन भारतीय कप्तान के पैर छूर रहा है. इतने में ही सिक्योरिटी वाले आ जाते हैं और उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले जाते हैं.
A fan touched the feet of Rohit Sharma.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2024
- Rohit, crowd favourite ⭐pic.twitter.com/P2pYyCfw57
इंग्लैंड पर काल पर बनाकर टूटे भारतीय स्पिनर्स
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम पर भारतीय स्पिनर्स कहर बनकर टूटे. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 इंग्लिश बैटर्स को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा बापू यानी अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में दो बल्लेबाज़ों को फंसाया. वहीं बाकी के बचे दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किए.
इस दौरान इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इंग्लिश कप्तान की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा कोई भी इग्लिश खिलाड़ी 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
ये भी पढ़ें...