IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़ दी 'बैजबॉल' वाली फिफ्टी, इंग्लिश गेंदबाज़ों के लिए बने मुश्किल
Yashasvi Jaiswal: भारतीय बैटर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए बैजबॉल अंदाज़ में अर्धशतक जड़ दिया. जायसवाल ने सिर्फ 47 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.
Yashasvi Jaiswal Fifty: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. भारतीय ओपनर ने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी. अटैकिंग क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड को जायसवाल ने शानदार जवाब दिया. जायसवाल ने महज़ 47 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. इंग्लिश गेंदबाज़ जायसवाल के आगे पूरी तरह से बेबस नज़र आ रहे थे.
जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर उतरे थे. दोनों ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि रोहित शर्मा 13वें ओवर में 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इससे पहले दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 (75 गेंद) रनों की साझेदारी की. जायसवाल अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं और इस खबर को लिखे जाने तक उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगा लिए हैं.
246 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड
मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसे भारतीय स्पिनर्स ने गलत ठहरा दिया. पहले बैटिंग करने वाली इंग्लैंड 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. स्टोक्स ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा बाकी इंग्लिश खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
भारतीय स्पिनर्स ने बरपाया कहर
इंग्लिश बैटर्स के लिए भारतीय स्पिनर्स किसी काल से कम नहीं साबित हुए. 10 में से 8 इंग्लिश खिलाड़ियों को स्पिनर्स ने ही चलता किया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने अश्विन ने 21 ओवर में 68 और जडेजा ने 18 ओवर में 88 रन खर्च. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए और बाकी के 2 विकेट तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के हाथ लगे.
ये भी पढ़ें...