IND vs ENG: भारतीय टीम में हो रहा बिखराव? 2011 के बाद से आज पहली बार हुआ ऐसा; कोहली से भी है कनेक्शन
Hyderabad Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें 2011 वेस्टइंडीज़ टेस्ट के बाद से बड़ा बदलाव हुआ.
Virat Kohli, Cheteshwar Pujara And Ajinkya Rahane: भारतीय टीम ने आज (25 जनवरी) से हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले की शुरुआत की. इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बड़ी दिलचस्प रही. मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का कनेक्शन 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट से रहा. शुरुआती दो मैच से नाम वापस लेने वाले विराट कोहली से भी इसका खास कनेक्शन है.
आपको बता दें कि 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट के बाद से आज पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से कोई शामिल नहीं रहा. इस दिलचस्प बात को देख यही कहा जा सकता है कि अब टीम इंडिया में या तो बिखराव आ रहा है या फिर पुराने खिलाड़ी दूर हो रहे हैं.
हालांकि विराट कोहली को शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना गया था, लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. दोनों ही खिलाड़ी बीते कुछ वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 7 से 11 जून के बीच खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था. इसके अलावा रहाणे ने आखिरी टेस्ट 2023 में 20-24 जुलाई के बीच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था.
भारत के लिए मुख्य टेस्ट प्लेयर्स रहे हैं पुजारा और रहाणे
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य प्लेयर्स में से रहे हैं, लेकिन इन दोनों टीम से बाहर हैं. पुजारा भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट खेल चुके हैं. इसके अलावा रहाणे ने मेन इन ब्लू के लिए 85 रेड बॉल मुकाबले खेल लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG: ऋषभ पंत से कम नहीं हैं यशस्वी जायसवाल, दिग्गज खिलाड़ी ने भी माना लोहा