IND vs ENG 1st ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 110 रनों के स्कोर पर किया ऑल आउट, बुमराह ने झटके 6 विकेट
India vs England: इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए.
England vs India, 1st ODI Kennington Oval, London: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने महज 19 रन देकर 6 विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करने आए. इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. रॉय बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद टीम के चार खिलाड़ी जीरो के स्कोर पर आउट हुए. रॉय के बाद जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन डक हुए.
टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. जबकि मोईन अली 18 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके लगाए. क्रैग ओवर्टन 7 गेंदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. ब्रायडन कार्स 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 7.2 ओवरों में महज 19 रन देकर 6 विकेट झटके. बुमराह ने इस दौरान 3 मेडन ओवर भी निकाले. मोहम्मद शमी ने 7 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. हार्दिक पांड्या को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड ने दोहराया 2018 का शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम के तीन दिग्गज जीरो पर हुए आउट
ENG vs IND: Virat Kohli पहले वनडे मैच से हुए बाहर, जानें नंबर 3 पर कौन करेगा बैटिंग