IND vs ENG: वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, जानें पॉसिबल प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच और मौसम तक की रिपोर्ट
IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक हुए 103 वनडे मुकाबलों में भारत ने 55 मैच जीते हैं.
IND vs ENG 1st ODI Match Preview: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज (12 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लंदन के 'दी ओवल' क्रिकेट स्टेडियम में शाम 5.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले में टी20 सीरीज की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की कोशिश टी20 सीरीज में मिली हार की भरपाई करने पर होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक हुए 103 वनडे मुकाबलों में भारत ने 55 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड के हिस्से 43 जीत आई है. 2 मुकाबले टाई रहे हैं और तीन में कोई नतीजा नहीं निकला है. हालांकि इस बार दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आ रही हैं. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाले वाली इंग्लैंड की टीम जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की वापसी से थोड़ी संतुलित नजर आ रही है. हालांकि गेंदबाजी में वह भारतीय टीम के मुकाबले कमजोर ही दिखाई दे रही है.
पिच और मौसम की रिपोर्ट: 'दी ओवल' की पिच पर हल्की हरी घास मौजूद है. तेज गेंदबाजों को कुछ मदद हो सकती है लेकिन तापमान ज्यादा होने के चलते बहुत ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं होगी. यहां आज का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है.
संभावित प्लेइंग-11: दोनों ही टीमों की वनडे स्क्वाड में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. भारतीय टीम में शिखर धवन और मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, वहीं इंग्लैंड में बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का खेलना तय रहेगा. भारतीय टीम में विराट कोहली के खेलने पर संशय है क्योंकि उन्होंने ग्रोइन इंजरी की शिकायत की है.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, मैट पार्किन्सन, रीस टॉपली.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें..