The Oval ODI Records: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो  रही है. पहला मुकाबला लंदन के 'दी ओवल' क्रिकेट स्टेडियम (The Oval) में खेला जाएगा. यहां अब तक इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम हावी रही है. भारत और इग्लैंड के बीच यहां अब तक 8 वनडे हुए हैं. इनमें इंग्लैंड को 5 मैचों में जीत मिली है वहीं भारत केवल दो मैच जीत पाया है. यहां एक मैच बेनतीजा भी रहा है.


'दी ओवल' में भारतीय टीम ने खेले 16 वनडे
भारतीय टीम ने 'दी ओवल' में अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं. इन 16 में उसे 6 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी जीत का प्रतिशत केवल 40 रहा है. इन 16 में से 8 मैच भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ और बाकी 8 मुकाबले अन्य टीमों के खिलाफ खेले हैं. 


'दी ओवल' में दमदार है इंग्लैंड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने अब तक 'दी ओवल' में कुल 49 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से उसे 30 में जीत मिली है, जबकि 17 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी यहां इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत 63.82 रहा है.


अन्य रिकॉर्ड्स:



  • 'दी ओवल' में सबसे ज्यादा वनडे रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मोर्गन के नाम दर्ज है. मोर्गन ने यहां 17 मैच में 705 रन बनाए हैं.

  • इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा वनडे विकेट चटकाए हैं. एंडरसन ने यहां 15 मैचों में 30 विकेट लिए हैं.

  • 'दी ओवल' में वनडे का सर्वोच्च स्कोर 398/5 रहा है. यह स्कोर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ जून 2015 में बनाया था.

  • 'दी ओवल' में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन ने यहां 5 मैचों में 3 शतक जड़े हैं.

  • 'दी ओवल' में रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा सफल भारतीय गेंदबाज रहे हैं. जडेजा ने यहां 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं.

  • 'दी ओवल' में शिखर धवन ने 5 मैचों में 443 रन बनाए हैं. वह यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं धोनी, टॉप-5 में नहीं है एक भी इंग्लिश खिलाड़ी


Wimbledon 2022 Final: सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच, फाइनल मुकाबले में निक किर्गिओस को दी शिकस्त