IND vs ENG 1st ODI: विराट कोहली प्लेइंग XI से बाहर, नागपुर टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो गई है. जिसका पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IND vs ENG 1st ODI Toss: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड भारत दौरे पर आया है. जहां दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जिसे भारत 4-1 से जीतने में कामयाब रहा. अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारत के लिए दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, विराट प्लेइंग 11 से बाहर
विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है. कोहली का न खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है. टीम को उनके अनुभव और बल्लेबाजी की कमी जरूर खलेगी. वहीं, दो नए खिलाड़ियों का डेब्यू भारत के लिए अच्छा संकेत है. ये दो खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा हैं. जो वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं.
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. शुरुआत में गेंद से आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा करना होगा. कुछ समय की छुट्टी मिलना अच्छा रहा, यह एक नई शुरुआत है और अच्छा करने का यह एक शानदार मौका है. जायसवाल और हर्षित अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में समस्या हो गई थी."
टॉस के बाद जोस बटलर की प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है और हम इन वनडे मुकाबलों का इंतजार कर रहे थे. जो रूट की वापसी हमारे लिए फायदेमंद होगी. हम एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जो उनके घरेलू मैदानों पर बड़ी चुनौती है. हम तीन तेज गेंदबाज और एक अतिरिक्त स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ उतरे हैं."
भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
- इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटीकपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
यह भी पढ़ें:
दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

