India vs England 1st T20 Preview: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच रात 10.30 बजे से साउथैंप्टन के द रोज बॉल (The Rose Bowl, Southampton) में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और पिच रिपोर्ट और मौसम कैसा रहने वाला है. 


रोहित-ईशान करेंगे ओपनिंग,  विराट-पंत और बुमराह नहीं होंगे 11 का हिस्सा


बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. इसके अलावा उमरान मलिक भी अंतिम ग्यारह का हिस्सा हो सकते हैं. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल. 


बटलर और रॉय करेंगे ओपनिंग, हैरी ब्रूक और रिचर्ड ग्लेसन को भी मिल सकता है मौका


पहले टी20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर पारी की शुरुआत करेंगे. मिडिल ऑर्डर में मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे. वहीं ऑलराउंडर सैम कर्रन भी लंबे वक्त बाद टीम में वापसी हो सकती है.


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन और मैथ्यू पार्किंसन.


पिच रिपोर्ट


साउथैम्प्टन के द रोज़ बाउल (The Rose Bowl, Southampton) मैदान पर अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 और दूसरी पारी का 143 रन है. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी कर निर्णय ले सकता है. ऐसे में बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है. 


मौसम का हाल


साउथैम्प्टन (Southampton) में गुरुवार को बारिश की संभावना ना के बराबर है. मौसम वेबसाइट accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक 7 जुलाई को 46 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं शाम के समय हल्के बादल छाए रहेंगे.


यह भी पढ़ें-


Mohit Sharma ने Sachin Tendulkar को लेकर सुनाया मज़ेदार किस्सा, बोले- उनको आउट किया तो फैंस...