(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG 1st T20: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या रहे जीत के हीरो
IND vs ENG 1st T20: टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहले हार्दिक ने 51 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर चार विकेट चटकाए.
LIVE
Background
IND vs ENG, 1st T20, Rose Bowl Cricket Ground: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत को टेस्ट मैचों में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन भारत के खिलाड़ियों ने टी20 वॉर्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले वॉर्म-अप मैच में डर्बीशायर को 7 विकेट से हराया था. जबकि भारतीय टीम ने दूसरे मैच में नॉर्थम्पटनशायर को 10 रनों से हराया था.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेली थी. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से और दूसरा मैच 4 रनों से जीता था. इस सीरीज में दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 2 मैचों में 151 रन बनाए थे. जबकि संजू सैमसन ने एक मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी.
गेंदबाजी में भारत के युवा खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया था. आयरलैंड के खिलाफ उमरान मलिक और आवेश खान को खेलने का मौका मिला था. आवेश ने एक मैच में एक विकेट लिया था. जबकि उमरान के हिस्से में भी एक विकेट आया था. इंग्लैंड के खिलाफ उमरान या आवेश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
प्रोबेल प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह/आवेश खान/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन/डेविड विली, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन/रीस टॉपली/टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन
भारत ने जीता पहला टी20
England vs India 1st T20, The Rose Bowl Southampton: साउथैम्पटन के द रोज बॉल (The Rose Bowl Southampton) में खेले गए पहले टी20 में भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहले हार्दिक ने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर 33 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए. गेंदबाजी में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.