England vs India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 7 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे शुरू होगा. पहले टी20 के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. मैच से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह अब पूरी तरह फिट हैं. हिटमैन मैच से एक दिन पहले ही साउथेम्प्टन में टी20 टीम से जुड़े हैं. 


कोरोना अच्छी रही रिकवरी
रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि कोरोना से मेरी रिकवरी अच्छी है. जब मैं कोरोना पॉजिटिव आया था उसको अब 8-9 दिन बीत चुके हैं. हमनें देखा कि कोरोना पॉजिटिव सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा, लेकिन अभी मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. मैंने तीन दिन पहले ट्रेनिंग शुरू की थी इसलिए मैंने पहला टी20 मैच खेलने का फैसला किया है. मेरी रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है और मैं खेलने के लिए तत्पर हूं. 






प्लेइंग 11 की चुनौती रहेगी
पहले टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने प्लेइंग 11 की चुनौती होगी. तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह दोनों ने ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी गई थी लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था. इसके बाद उमरान को आयरलैंड के खिलाफ टी20 में जगह मिली थी, वहीं अर्शदीप सिंह को तब भी बेंच पर ही बैठना पड़ा था.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11



  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई/आवेश खान.

  • इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन.


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli के हटने के बाद इन खिलाड़ियों ने संभाली है भारतीय टीम की कमान, देखें लिस्ट


India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम का एलान, शिखर धवन को सौंपी गई टीम की कमान