IND vs ENG 1st T20: पहले टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, धवन की वापसी तय
इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
IND vs ENG 1st T20: टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को धूल चटाने के बाद अब विराट सेना टी20 में भी अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कल मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दर्शकों को आने की इजाज़त भी मिली है.
हेड-टू-हेड
टी20 इंटरनेशनल में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें दोनों ही टीमों को सात-सात जीत मिली है. वहीं भारतीय सरज़ीमन पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल छह मच खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैचों में जीत और तीन मैचों में हार मिली है.
शिखर धवन की वापसी तय
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में शिखर धवन उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली, चार नंबर पर केएल राहुल और पांच नंबर पर ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है. इसके बाद हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. वहीं युजवेंद्र चहल लीड स्पिनर होंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी चोट के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर और नवदीप सैनी के कंधो पर हो सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: जोश फिलिप की जगह RCB से जुड़े फिन एलन, जानिए कौन है यह खिलाड़ी