IND vs ENG 1st Hyderabad Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिछले दो साल से टेस्ट में अटैकिंग क्रिकेट खेलने वाली इंग्लिश टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने फुस्स हो गई. भारतीय गेंदबाज़ों ने पहले टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड को 246 रनों पर समेट दिया.
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. इन दोनों ही तीन-तीन इंग्लिश बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल भी पीछे नहीं रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके. इसके अलावा बाकी दो विकेट जसप्रीत बुमराह के हाथ लगे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही थी. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने टीम को एक अच्छी नींव सेट करके दी. दोनों भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ आसानी से रन बना रहे थे. लेकिन जैसे ही स्पिनर्स लगे बैजबॉल की हवा निकल गई. इंग्लैंड ने 55 रनों पर पहला विकेट गंवाया और फिर विकटों की झड़ी लग गई.
सिर्फ 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 35 रन बनाने वाले बेन डकेट को अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई. फिर बैटिंग के उतरे ओली पोप भी ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सके. भारतीय स्पिनर्स के सामने वो भी बेबस दिखे और 11 गेंदों में सिर्फ 01 रन बनाकर चलते बने.
इंग्लैंड को 55 रन पहला, 58 पर दूसरा और 60 रन पर तीसरा झटका लगा. तीसरा विकेट जैक क्रॉली के रूप में गिरा, जो 40 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए.
फिर सीनियर बैटर्स जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभाला, लेकिन दोनों ही ज्यादा देर क्रीज़ पर खड़े नहीं रह सके.
121 रनों के स्कोर पर बेयरस्टो 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर चलते बने. फिर कुछ ही देर में जो रूट भी पवेलियन लौट गए. रूट ने 60 गेंदों में 1 चौके की मदद से 29 रन स्कोर किए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 (105 गेंद) रनों की साझेदारी की.
टीम ने रूट के रूप में पांचवां विकेट 125 रनों के स्कोर पर गंवाया. फिर बेन फोक्स (04) के रूप में 137 रनों पर स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा. इसके बाद रेहान अहमद 13 रन बनाकर, टॉम हार्टले 23 रन बनाकर और मार्क वुड 11 रन बनाकर आउट हुए. यहां तक इंग्लिश टीम ने कुल 9 विकेट गंवा दिए.
फिर अच्छी पारी की खेल रहे कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को 10वां और आखिरी झटका लगा. स्टोक्स ने 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन स्कोर किए, जो इंग्लिश पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG: एक छोर पर गिरते रहे विकेट, स्टोक्स ने संभाला मोर्चा और खेली 70 रन की धमाकेदार पारी