Indian Batters Mistake In Hyderabad Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले का दूसरा दिन जारी है. दूसरे दिन दो सेशन पूरे होने के बाद मेज़बान भारत मुकाबले में अब तक काफी आगे दिखाई दिया है. लेकिन अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भारतीय बैटर्स एक गलती को दोहराते हुए दिख रहे हैं या यूं कहें कि 'भेड़ चाल' चल रहे हैं. 


बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने दूसरे दिन के दो सेशन पूरे होने तक 5 विकेट गंवा दिए हैं और सभी बैटर्स ने चौका या छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट फेंका है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 80s में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट खोया. इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी बाउंड्री लगाने की कोशिश में अपना-अपना विकेट गंवाया. 


किस तरह और कब-कब गंवाए विकेट 


भारतीय पारी का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 13वें ओवर में गिरा. रोहित (24) छक्का लगाने की कोशिश में आउट हुए. इसके अलावा भारत को दूसरा झटका 24वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जब 80 रनों के स्कोर पर पहुंचने के बाद उन्होंने चौका लगाने की कोशिश की. 


गिल, अय्यर और राहुल ने भी चली 'भेड़ चाल'


बाउंड्री के चक्कर में टीम इंडिया दो विकेट गंवा चुकी थी लेकिन सिलसिला यहीं नहीं रुका, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी 'भेड़ चाल' का शिकार हुए. भारत को तीसरा झटका शुभमन गिल (23) के रूप में लगा, जिन्होंने 35वें ओवर में चौका लगाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. 


फिर भारत के चौथे विकेट का पतन 53वें ओवर में श्रेयस अय्यर (35) के रूप में हुआ, जब उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की. इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे केएल राहुल ने भी इसी गलती को दोहराया और अपना विकेट गंवा दिया. 86 रनों पर बैटिंग कर रहे केएल राहुल ने 65वें ओवर में सिक्स लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो दिया. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: 26 जनवरी के दिन शतक बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था कारनामा