IND Vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ है. पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाकर चौंकाने वाला फैसला लिया. अश्विन के अलावा पहले टेस्ट में सुंदर और नदीम को टीम में जगह मिली है. लेकिन कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं करने की वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट समेत फैंस हैरान हैं.


टॉस से पहले तक कुलदीप यादव का खेलना तय माना जा रहा था. अक्षर पटेल की चोट ने हालांकि सारे समीकरण को बदलकर रख दिया. टीम मैनेजमेंट ने नदीम को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया. नदीम को टीम में शामिल करने वाला फैसला इसलिए भी हैरान करने वाला था क्योंकि वह स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे.


कुलदीप को आस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने आस्ट्रेलिया से आने के बाद कहा थ कि कि कुलदीप भारत में खेलेंगे. अरुण ने भी कहा कि कुलदीप भारत में खेलेंगे. उन्होंने कहा था कि कुलदीप आस्ट्रेलिया में इसलिए नहीं खेले क्योंकि टीम प्रबंधन ने मैदान के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी. कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव को मौका देने की बात कही थी.


शानदार रहा है कुलदीप यादव का रिकॉर्ड


कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी में खेला था और उस मैच में उन्होंने 31.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 99 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे. इस परफॉर्मेंस के बाद कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी धरती पर अपना नंबर वन स्पिनर बताया था.


चेन्नई का एमए चिदंबरम मैदान स्पिनरों के लिए काफी मददगार रहा है और कुलदीप यादव गेंद को टर्न कराने में माहिर हैं, ऐसे में वह इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते थे. कुलदीप यादव ने 6 टेस्ट मैचों में 24.12 की औसत से 24 विकेट झटके हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6-119 है.


IPL Auction 2021: मिशेल स्टार्क और जो रूट समेत ये स्टार खिलाड़ी नीलामी में नहीं लेंगे हिस्सा