England Playing 11 Vs India 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम बहुत जल्द भारत दौरे पर आने वाली है. भारत में अंग्रेज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


भारत और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में और तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा. 


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जैक क्रॉली और बेन डकेट पारी की आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर उपकप्तान ओली पोप और चार नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का खेलना तय है. फिर कप्तान बेन स्टोक्स खेलेंगे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि, टीम में बेन फोक्स भी एक विकल्प हैं. 


गेंदबाजी की बात करें तो ऑफ स्पिनर जैक लीच का खेलना तय है, लेकिन मैच हैदराबाद में है, ऐसे में इंग्लिश टीम अंतिम ग्यारह में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दे सकती है. ऐसे में जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड एक्शन में दिख सकते हैं. हालांकि, वुड की जगह गस एटकिंसन को भी मौका दिया जा सकता है. 


भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-  जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड. 


भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड. 


यह भी पढ़ें-


Ram Mandir: 'मेरे रामलला विराजमान हो गए...', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने राम मंदिर पर दिया बयान; तस्वीर शेयर कर जीता दिल