IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से नॉटिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है और पहले मुकाबले में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे, ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव हैं. आपको बता रहे हैं कि पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. साथ ही आपको पिच और मौसम के मिजाज के बारे में भी बताएंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस/जे लीच, जे बेयरस्टो, ओली पोप/जे लीच, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम
बुधवार को नॉटिंघम का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. वैसे तो इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बादल छाए रह सकते हैं. मैच के दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, लेकिन उससे मैच पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. मौसम के अनुसार गेंद ट्रेंट ब्रिज में जल्द ही मूव करेगी. जब पिच में तेजी होती है और टीम का बल्लेबाजी क्रम अच्छा है, तो खिलाड़ी बाउंस झेल सकते हैं.
ऐसा है पिच का मिजाज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जब खेलने उतरेगी तो यहां सामान्य से अधिक हरी पिच उसे फायदा पहुंचा सकती है. इस पिच पर गेंद जल्द ही मूव करेगी. इस पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुनेगी या गेंदबाजी. हालांकि पिच के मिजाज की पूरी तस्वीर बुधवार को ही साफ हो पाएगी.
यह भी पढ़ेंः India Tour of England 2021: यहां जानें भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल