Rohit Sharma Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद कहा चार दिन के खेल में इस चीज़ को बता पाना मुश्किल है कि कहां गलती हुई. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. भारत को मुकाबले में 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद रोहित शर्मा कुछ असमंजस में दिखाई दिए. 


भारतीय कप्तान ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "चार दिन तक क्रिकेट खेला गया, इसलिए कहां गलती हुई ये उजागर कर पाना मुश्किल है. 190 रनों की लीड मिलने के बाद, हमें लगा कि हम मैच में बहुत ज़्यादा थे. असाधारण बैटिंग, भारतीय कंडीशन में विदेशी बटर की ओर मैंने जो बेस्ट देखा है उसमें  से एक, ओली पोप ने शानदार पारी खेली. मुझे लगा कि 230 बनाने लायक होगा, क्योंकि पिच में ज़्यादा कुछ नहीं था. हमने स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बैटिंग नहीं की."


रोहित ने आगे कहा, "मैं गया और देखा, जहां हमने बॉलिंग की थी, हमने सही एरिया में बॉलिंग की. जब आप दिन खत्म करते हैं, तब आप विश्लेषण करते हैं कि क्या अच्छा गया और क्या अच्छा नहीं गया. बॉलर्स ने प्लान पर अमल किया. लेकिन आपको अपना हेट उतारकर कहना होगा कि अच्छा खेले पोप. ये कुछ सीरियस पारी थी. एक या दो चीज़ों को देखना मुश्किल है. ओवरऑल, हम टीम के रूप में फेल हुए. उनकी पहली पारी की बैटिंग और अपनी बॉलिंग के बाद मुझे लगा कि हम काफी गेम में हैं. हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए अच्छी बैटिंग नहीं की."


सिराज और बुमराह से थी कप्तान को उम्मीद


रोहित ने आगे कहा, "मैं चाहता था कि वो (सिराज और बुमराह) मैच को पांचवें दिन तक लेकर जाएं.  20-30 रन, कुछ भी मुमकिन है. लोअर ऑर्डर ने अच्छी लड़ाई की और टॉप ऑर्डर को दिखाया कि आपको भी लड़ाई करने की ज़रूरत है. आपको कुछ चरित्र दिखाना होगा, आपको बहादुर बनना होगा, जो मुझे लगता है कि हम नहीं थे. हम कुछ चांस लेना चाहते थे. हमने बैट से चांस नहीं लिए. लेकिन ये हो सकता था. ये सीरीज़ का पहला मैच है, उम्मीद है कि लड़के इससे सीखेंगे."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: पारी से जीतने की चल रही थी बात, फिर कैसे हार गई टीम इंडिया; इन दो खिलाड़ियों ने भारत के साथ कर दिया खेल