IND vs ENG 1st Test Match drawn: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, लगातार बारिश के कारण ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए और भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए.
LIVE
Background
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे पिछली तीनों सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इंग्लैंड की कमजोर बैटिंग लाइनअप को देखते हुए भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है.
इंग्लैंड की तुलना में इस बार भारतीय टीम बेहद मजबूत नज़र आ रहा है. इंग्लैंड की टीम में जो रूट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. बेन स्टोक्स के सीरीज से नाम वापस लेने की वजह से इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर हो गया है.
इतना नहीं इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ओली पोप भी चोट की वजह से पहले मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. जॉनी बेयरस्टो को हालांकि पोप के रिप्लेसमेंट के आधार पर टीम में मौका दिया जाएगा. भारत के खिलाफ बेयरस्टो पिछली चार में से तीन पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए हैं.
वहीं टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत दिखाई देता है. भारत के पास ना सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं बल्कि ऋषभ पंत और केएल राहुल के रूप में दो इन फॉर्म बल्लेबाज भी हैं.
टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन अप भी अब बेहद मजबूत हो चुकी है. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पिछले तीन सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत की कामयाबी में बेहद ही अहम भूमिका निभाई है. मोहम्मद सिराज के रूप में भारत के पास एक और बेहतरीन विकल्प भी हैं. इसके अलावा आर अश्विन और रविंद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं.
ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में लगातार बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट शेष थे. दरअसल, भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 183 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन बनाकर भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके बाद भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे. वहीं पांचवें दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका.
तीसरे सेशन में हो सकता है 38 ओवर का खेल
नॉटिंघम में फिलहाल बारिश रुक गई है. अगर 9 बजे तक खेलने लायक स्थिति बन जाती है तो तीसरे सेशन में 38 ओवर का खेल हो सकता है. फिलहाल टी ब्रेक ले लिया गया है. दूसरे सेशन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है.
पानी में धुल सकता है दूसरा सेशन
पहला सेशन पानी में धुलने के बाद अब दूसरा सेशन भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. हालांकि, अगर भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे तक भी खेलने लायक स्थिति बन जाती है तो आखिरी सेशन में 30 ओवर का खेल हो सकता है.
अचानक शुरू हुई बारिश
जैसे ही मैच शुरू होने की उम्मीदें जागी थीं. वैसे ही अचानक नॉटिंघम में बूंदा बांदी शुरू हो गई है. पिच को एक बार फिर कवर कर दिया गया है. पूरे मैदान में सीटें खाली हैं. मैच शुरू होने में अब और भी देरी हो सकती है.
नॉटिंघम में बारिश रुकी
भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नॉटिंघम में बारिश रुक गई है और मौसम साफ हो गया है. हालांकि, अभी यज जानकारी सामने नहीं आई है कि मैच कितने बजे शुरू होगा और कितने ओवरों का आज नुकसान हुआ है.