IND vs ENG: 'जिससे डरते थे वही बात हो गई', इंग्लैंड के स्पिनर ने शुभमन को चकमा देकर किया आउट
India vs England: शुभमन गिल हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में महज 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टॉम हार्टली ने आउट किया.
Shubman Gill India vs England: शुभमन गिल के लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं. वे हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. शुभमन टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हार्टली डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उनका पहला शिकार गिल बने हैं. हाटर्ली टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं और उन्होंने इसकी झलक दिखा दी है.
दरअसल टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 27 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जैक लीच ने आउट किया. इसके बाद शुभमन बैटिंग करने पहुंचे. वे पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे थे. लेकिन दूसरे दिन पहले सत्र में आउट हो गए. गिल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए.
दरअसल भारत की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए 35वां ओवर टॉम हार्टली कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन कैच थमा बैठे. वहीं मिड विकेट पर खड़े डकेट ने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया. इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम हार्टली ने भारतीय टीम को खतरे का संकेत दे दिया है. अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी.
बता दें कि टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 3 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए. उसके लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर बैटिंग कर रहे थे.
Shubman Gill out #INDvsENG#BabarAzam𓃵 #INDvENG #ShubmanGill pic.twitter.com/sN3WH6ESkd
— Shahzaib Rahman (@ShahzaibRahman9) January 26, 2024
Number 77 when will we get to see your comeback 😭😭😭😭😭😭#shubmangill pic.twitter.com/41VbzWlobG
— • Sumit • (@yours_sumit_) January 26, 2024
Shubman Gill dismissed for 23 in 66 balls.#shubmangill #INDvENG #INDvsENG pic.twitter.com/5WB61gPExb
— ICT forever💙 (@ictttttttt) January 26, 2024
यह भी पढ़ें : Sania Mirza: शीशे के सामने खड़ी होकर खुद से क्या कह रही हैं सानिया मिर्जा? शोएब से तलाक के बाद शेयर की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट