Shoaib Bashir: इंग्लैंड के शोएब बशीर को 'पाकिस्तानी' होना पड़ा भारी? भारत का वीज़ा न मिलने पर इंग्लिश पीएम के दफ्तर से उठी आवाज़
IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला जाएगा. मुकाबले के लिए इंग्लैंड के शोएब बशीर वीज़ा दिक्कतों के चलते भारत नहीं आ सके हैं.
Shoaib Bashir Visa Issue: शोएब बशीर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत का वीज़ा न मिल पाने के कारण इंग्लैंड के शोएब बशीर हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वीज़ा में दिक्कतों के चलते बशीर को मजबूरन अपने घर इंग्लैंड लौटना पड़ा. इंग्लैंड टीम अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप के बाद इंडिया आ गई थी, लेकिन बशीर उनके साथ नहीं आ सके थे.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भी बशीर के वीज़ा मुद्दे पर निराशा ज़ाहिर की थी. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द से बशीर के वीज़ा का मुद्दा सुलझ जाए. अब इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक के दफ्तर से बशीर को लेकर खास आवाज़ उठी है.
ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि भारत के वीज़ा प्रोसेस में ब्रिटिश नागरिकों के साथ उचित व्यवहार किया जाए. बीबीसी के हवाले से प्रवक्ता ने कहा, "मैं इस मामले की बारीकियों के बारे में नहीं बोल सकता. लेकिन मौटे तौर पर हमने पहले भी हाई कमीशन के साथ इस तरह के मुद्दों को उठाया है. हम साफ हैं कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत अपने वीजा प्रोसेस में हर बार ब्रिटिश नागरिकों के साथ निष्पक्ष व्यवहार करेगा."
आगे कहा गया, "हमने पहले उन मुद्दों को उठाया है जो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिकों ने अनुभव किए हैं. हमने लंदन में भारतीय हाई कमिश्नर के साथ वीजा के लिए आवेदन करने के उनके अनुभव के बारे में मुद्दों को उठाया है."
25 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 25 जनवरी, गुरुवार यानी कल से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...