Shubman Gill Mistake: शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में 'फ्लॉप शो' जारी है. हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में गिल सिर्फ 23 रन स्कोर कर आउट हो गए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट में गिल फ्लॉप दिखे थे. लेकिन गिल से आखिर बार-बार क्या गलती हो रही है? इस बात का जवाब अनिल कुंबले ने दिया. उन्होंने बताया कि गिल क्या गलती कर रहे हैं और कैसे उन्हें इसमें सुधार लाना चाहिए. 


हैदराबाद में जारी टेस्ट के दूसरे दिन गिल ने अपना विकेट गंवाया. पहली पारी खेल रही टीम इंडिया अच्छी लय में दिख रही है. टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल और नंबर चार पर बैटिंग करते हुए केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन इसी बीच गिल फ्लॉप रहे. 


अनिल कुंबले ने गिल को पूर्व दिग्गज बैटर और मौजूदा हेड राहुल द्रविड़ और मौजूदा टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा का उदहारण देते हुए गिल को बताया कि कैसे वो अपनी कमी में सुधार कर सकते हैं. 


कंबले ने 'स्पोर्ट्स 18' पर बात करते हुए कहा, "उस पर दवाब बढ़ गया और वो स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाया. उसे ये सीखना होगा. अगर वो नंबर तीन पर बैटिंग करना चाहता है, खासकर भारतीय पिचों पर जहां स्पिनर्स मुश्किलें पैदा करते हैं, वहां उन्हें स्ट्राइक रोटेट करनी ही होगी."


उन्होंने आगे कहा, "यहां तक जब वो कल बैटिंग के लिए आए थे, तब उन्होंने अपना वक़्त लिया क्योंकि आप विकेट नहीं  गंवाना चाहते हैं. वह आज भी फंस गए. स्पिन के खिलाफ रिलीज़ शॉट खेलना चाहते थे, जो मुझे नहीं लगता है कि आदर्श शॉट था."


कुंबल ने आगे राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा का उदहारण देते हुए कहा, "अगर उन्हें नंबर तीन पर पुजारा और द्रविड़ के जैसे जगह बनानी है, तो उन्हें स्ट्राइक रोटेट करनी ही होगी. उन्हें स्पिन हल्के हाथों के खेलनी होगी और कलाई का इस्तेमाल करना होगा. यही कुछ है जो उन्हें अपने खेल में जोड़ने की ज़रूरत है."


 


ये भी पढ़ें...


Ravindra Jadeja Half Century: जडेजा ने टीम इंडिया के जड़ा अर्धशतक, मैदान पर बल्ले से की तलवारबाजी