IND vs ENG: Kapil Dev से हो रही Jasprit Bumrah की तुलना, जानें क्या बोले कपिल के साथी खिलाड़ी मनोज प्रभाकर
Jasprit Bumrah Record: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बुमराह (Bumrah) ने भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना लिया.
Jasprit Bumrah Fastest 100 Wickets: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 27 वर्षीय बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट मैच में 100वां विकेट हासिल कर पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे. बुमराह की इस उपलब्धि के बाद लगातार सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तुलना कपिल देव से कर रहे हैं. इस पर कपिल के साथी क्रिकेटर रहे मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) ने अपनी राय जाहिर की है.
कपिल देव ने 21 साल की उम्र में बनाया था रिकॉर्ड
कपिल देव ने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 25वें टेस्ट मुकाबले में महज 21 साल की उम्र में अपना 100वां विकेट हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया था. कपिल ने 19 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी. दूसरी तरफ भारत के मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2018 में डेब्यू किया था, जब वह 24 साल के थे. उन्होंने 27 साल की उम्र में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है.
क्या बोले मनोज प्रभाकर?
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने अपने करियर के अधिकांश टेस्ट मैच कपिल देव के साथ खेले हैं. न्होंने कहा कि बुमराह बहुत अलग गेंदबाज है और उसकी तुलना कपिल देव से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, बुमराह एक अलग तरह के गेंदबाज हैं. उनके पास ऐसी विविधता है, जिसे हमने अब तक नहीं देखा है. कोई इतने कम रन-अप से 140 किलेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है. यह पूरी तरह से अलग है. उन्होंने कहा, बुमराह अब तक 6 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. 24 टेस्ट में 101 विकेट लेना काफी शानदार है. यह एक उम्दा प्रदर्शन है.
प्रभाकर ने कहा, बुमराह अच्छा कर रहे हैं, अच्छा करेंगे. लेकिन आप उनकी तुलना कपिल देव से नहीं कर सकते. कपिल का रन-अप अलग था. बुमराह का रन-अप बहुत आक्रामक है. प्रभाकर ने कहा कि कपिल के सहज एक्शन ने उन्हें लंबे समय तक खेलने की अनुमति दी. कपिल देव ने 16 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला और विशेषज्ञों का कहना है कि उनके सही एक्शन के कारण वह लंबी उम्र तक खेल सके. कहा जाता है कि चोट के कारण उन्होंने कभी कोई टेस्ट नहीं छोड़ा. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार, उन्होंने नेट्स के दौरान भी ओवरस्टेप नहीं किया. कपिल ने 434 विकेट लेने के अलावा 5000 से अधिक टेस्ट रन भी बनाए.
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने यह कहा
कपिल देव के साथ खेलने वाले एक अन्य पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने भी कहा कि बुमराह और कपिल की तुलना नहीं की जा सकती. मदन लाल ने कहा, "मैं कपिल देव की किसी और से तुलना करना पसंद नहीं करता. मैं बहुत खुश हूं कि बुमराह अच्छा कर रहे हैं. उनकी तुलना नहीं की जा सकती."
उन्होंने कहा कि बुमराह का एक्शन बल्लेबाजों के लिए गेंद को चुनना बहुत मुश्किल बना देता है. उनका एक्शन चुनना बहुत मुश्किल है. उनके एक्शन के कारण, बहुत सारे बल्लेबाज संघर्ष करते हैं. उनकी गेंदबाजी में गुणवत्ता है. उनके पास बाउंसर हैं, वह बहुत ही बुद्धिमान गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव, Jos Buttler और Jack Leach टीम में शामिल
IND vs ENG: BCCI ने ओवल टेस्ट में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का नजारा किया शेयर, देखें वीडियो