IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चटाई धूल, रोहित के शतक के दम पर दर्ज की 4 विकेट से जीत, सीरीज पर कब्जा
India vs England 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को कटक वनडे में 4 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए रोहित ने शतक लगाया. टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
LIVE

Background
IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित का दमदार शतक
भारत ने वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 विकेट से जीत लिया है. उसने रोहित शर्मा के शतक के दम पर इंग्लैंड को लगातार दूसरे मैच में हराया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. अब तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसके जवाब में 44.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने 60 रन बनाए. अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 44 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारत ने मैच 4 विकेट से जीता.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत
भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है. उसने 43 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 295 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेज 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: इंग्लैंड ने भारत को दिया छठा झटका, पांड्या 10 रन बनाकर आउट
भारत का छठा विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एटकिंसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अक्षर पटेल 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने 42 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 286 रन बनाए हैं.
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: इंग्लैंड ने भारत को दिया पांचवां झटका, केएल राहुल आउट
टीम इंडिया का पांचवां विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. वे 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को जैमी ओवरटन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है. उसने 40.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 275 रन बनाए हैं.
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत
भारत ने 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 275 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. केएल राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
